Ashiksha ek samasya par nibandh
Answers
Answer:
अशिक्षा एक समस्या
आज इस आज़ाद भारत देश में अशिक्षा एक बहुत बड़ी परेशानी बन गयी है!
जो हमारी कामयाबी में सबसे बड़ी अड़चन बन गयी है. यह परेशानी गाँव के साथ-साथ शहरों में भी बसी हुयी है. अगर हम भारत की कामयाबी चाहते हैं तो हमे गहनता से सोच-विचार कर इसकी वजहों को जड़ से ख़त्म करना होगा, तभी इस बिमारी से छुटकारा पाना मुमकिन हो सकता है!
अशिक्षा की ख़ास वजह देश की ग़रीबी है, लोगो में शिक्षा की तरफ जागरूकता की कमी भी इसकी एक वजह है…गाँव में स्कूलों की कमी और आबादी में वृद्धि और सरकार के ज़रिये शिक्षा की ज़रूरतों को सही ढंग से लागू न कर्नय़े सभी अशिक्षा की ख़ास वजह हैं!
अशिक्षा को दूर करना बहुत ज़रूरी है क्यूंकि शिक्षा की कमी की वजह से हमारा विकास धीमी गति से हो रहा है!
इस समस्या का समाधान देश की कामयाबी के लिए बहुत ज़रूरी है. इसके लिए हमे लोगो को शिक्षा का महत्त्व बताना होगा!
Explanation: