Hindi, asked by priyanshsb2007, 3 days ago

ASL on :- 1) मेरा पौधा
2)मेरा जन्मदिन

you can take any point
please answer me fast ​

Answers

Answered by deviuttra96
0

Answer:

मेरा जन्मदिन is the right option

Answered by madhav3957
1

Answer:

2.)

हम चार भाई-बहन हैं। मेरे तीन भाई हैं। वे मुझसे बड़े हैं। तीन भाइयों के बाद मेरा जन्म हुआ अतः मैं सबकी प्रिय हैं। माता-पिता मेरा बहुत ध्यान रखते हैं। हम भाई-बहनों में कोई भेद नहीं करते हैं। वे सबको समान रूप से प्यार करते हैं। मैं भी उन सबको प्यार करती हूँ।

मेरा जन्म मार्च महीने की 7 तारीख को हुआ था। इसी दिन हर वर्ष मेरा जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन घर में बड़ी चहल-पहल और प्रसन्नता का वातावरण रहता है। एक दिन पहले से ही तैयारियाँ शुरु हो जाती हैं। और पड़ोस निकट के लोग तथा मेरे भाइयों के मित्रगण कार्यक्रम में भाग लेते हैं। मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आये सभी मेहमानों को मैंने खाने के लिए केक और साथ ही पिने के लिए कोक, ठंडा दिया | इसके बाद सभी लोगों ने नाचना-गाना किया कुछ लोहों ने म्यूजिकल चेयर का खेल खेला | मेहमानों के लिए खाने का अच्छा व्यवस्था किया गया था | जो मेहमान रुकने वाले थे एक या दो दिन उनके लिए रहने का भी अच्छा व्यवस्था किया गया था |

मेरे जन्मदिन को मेरे माता-पिता बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं | जन्मदिन यह ख़ुशी का विशेष दिन होता है| मेरे माता-पिता ने मेरा जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया | हम सब सुबह मंदिर गए और वहां मैनें सभी को भगवान् का चढ़ाया हुआ प्रसाद बाँटी | हम दो भाई बहन हैं भाई मुझसे बड़ा है, मैं घर में छोटी हूँ | हम भाई बहन दोनों के जन्मदिन को मेरे माता-पिता बहुत ही धूमधाम से मनाते है | हम भाई-बहन में कोई भेद नहीं करते हैं |

Explanation:

1.) एक नन्हा सा पौधा है, वृक्ष तले आराम से वह रहता है,

यही सोच ख़ुश होता रहता, कितना सुरक्षित मेरा जीवन है,

विशाल वृक्ष के संरक्षण में, मैं बिना डरे स्वस्थ रहता हूँ,

डर लगे गर आंधी तूफ़ानों से, वृक्ष से लिपट मैं छिपता हूँ,

बारिश मूसलाधार गिरे गर, वृक्ष की छाया में चैन से सोता हूँ,

नहीं ख़ौफ़ किसी से मुझको, मस्त मौला बनकर रहता हूँ,

Similar questions