Asnkho dekhi kisi ghatna ka varnan karo
Answers
Answer:
वैसे तो दुनिया में हर एक पल में बहुत सारी दुर्घटनाये होती है पर एक ऐसी घटना है जो मैंने खुद अपनी आँखों से देखि है और उस दुर्घटना ने मेरी ज़िंदगी में बहुत असर डाला है एक बार में अपने परिवार के साथ रात को किसी विवाह से घर वापिस आ रहे थे और गाडी में चला रहा था हम बहुत साधारण रफ़्तार से जा रहे थे की एक लाल रंग के गाडी बहुत तेजी से हमको पीछे छोड़ आगे निकल गयी और देखते हे देखते आँखों से ओझल हो गयी क्यूंकि उसकी रफ़्तार बहुत तेज थी मेरे पिता जी कहने लग गए की ऐसे लोग खुद तोह दुर्घटना का शिकार होते है ही और साथ में दुसरो को भी नुकसान पहुंचाते है। हम बाते करते थोड़ा आगे बड़े ही थे की देखा वो गाडी दूसरी एक गाडी से टकरा गयी ये टक्कर इतनी जोरदार थी की लग रहा था जैसे कोई बम फटा हो। थोड़ा समय तो समझ ही नहीं आया की हुआ क्या है और आस पास बहुत धुआँ भी हो गया था हमने गाडी रोक ली और गाडी से उतरे मदद के लिए और हमें देख और लोग भी आ गए वो लाल रंग की गाडी एक २१ साल का लड़का चला रहा था जो की मौके पर ही अपने परान गवा चूका था और जिस गाडी से टकराये थे उस गाडी में सवार परिवार को भी गंभीर चोटे लगी थी जिन्हे तुरंत नजदीक के अस्पताल पहुँचाया गया एम्बुलेंस बुला कर। उस दिन के बाद में बहुत सावधानी और धीरे गाडी चलता हु और दुसरो को भी यही सलाह देता हूँ|