Aspatal me ek ghante hindi eassy
Answers
Answer:
Explanation:
अस्पताल में एक घंटा
एक समय की बात है मेरी नानी की तबयेत बहुत ख़राब थी। में बहुत घबरायी हुई थी की मेरी नानी को कुछ हो ना जाए तभी डॉक्टर ने बोला की नानी ठीक है पर हमें एक घंटा इंतज़ार करना होगा क्यूँकि नानी को नींद का इंजेक्शन दे रखा था। तो मैं ‘वेटिंग रूम’ में जाकर बैठ गयी पर मैं कैसे बताऊँ की वह एक घंटा काटना कितना मुश्किल था! कोई अपने माँ या बाप की सेहत के लिए परेशान तो कोई ख़ुद बीमार तो किसी का ऐक्सिडेंट हुआ हो और वह ‘ऑपरेशन थीयटर’ में ज़िंदगी और मौत के बीच लड़ रहा हो तो किसी के अपने की मौत हो गयी हो और वह फूट फूट के रो रहा हो। तभी मेरी नानी बाहर आ गयी...लेकिन एक ‘एस्किलेटोर’ पर और एक सफ़ेद चादर उनके ऊपर बिछी हुई तब वह डॉक्टर मुझे आकर कहे “आई ऐम सॉरी हम इनको नहीं बचा सके”....
मुझे ऐसा लगा की मेरे शरीर ने काम करना बंद कर दिया हो और मैं फूट फूट कर रोने लगी तभी मैंने अपनी नानी को गले लगाया और बोला उठो नानी उठो आप मुझे ऐसे छोड़ कर नहि जा सकते। में और कहती भी क्या क्यूँकि उनके अलावा मेरा और कोई नहीं था।
तभी मुझे मेरी नानी दूसरे कमरे से आती हुई दिखाई दी और मैं उन्हें जा कर लिपट गयी और कहा कि अगर आप मेरी नानी हो तो वह कौन है? तभी मैंने पीछे मुड़के देखा तो मुझे दिखा की एक औरत अपनी माँ से लिपट कर रो rhi है जिनको मैं अपनी नानी समझ रही थी और फिर मुझे अपने पे शर्म आयी की मैं किसी और की माँ को लिपट कर रो रही थी!
फिर मैं और नानी घर चले गए और घर जाकर मैंने नानी को स्वादिष्ट पर सेहत के लिए अच्छा खाना खिलाया और वह कुश हो गयी
Hope it helps you
Please mark me as brainliest
Hope it helps
Please mark me as brainliest