at present, what kind of transformation is seen in the the life of women due to education
Answers
Answered by
0
शिक्षा का हम सब के जीवन में बहुत अहम भूमिका है। शिक्षा का जब सही उपयोग किया जाता है तब इससे बहुत लोगों को लाभ मिलता है।
आज के युग में १०० में से ७०% महिला शिक्षा प्राप्त कर रही है और अपने जीवन के फैसले भी स्वयं ले रही है। इससे समाज में विकास हो रहा है।
देश तरक्की कर रहा है क्योंकि औरतें अब किसी पर निर्भर नहीं होती है। कम आय से ही सही मगर अपना गुजारा वह स्वयं करती है।
Similar questions