अतंकबाद केया करता हौ उस पर निबंध दिजीऐ
Answers
आतंकवाद कम इस तरह परिभाषित कर सकते हैं कि आतंकवाद कुछ लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हिंसा का प्रयोग करते हैं या युद्ध और नीति से पूरी तरह अलग है आतंकवाद कुछ वर्षों से बढ़ते ही जा रहा है और सबसे ज्यादा आतंकवाद से पीड़ित भारत है और इसका मुख्य कारण पाकिस्तान है आज आतंकवाद ऐसी वैश्विक करो धारण कर चुका है जिसकी आग में सारा विश्व जल रहा है आतंकवाद हमेशा नए नए आतंक फैलाने के तरीके ढूंढते भीड़ भरे स्थानों बस इत्यादि मैं बम विस्फोट करना रेलवे दुर्घटना करवाने के लिए लाइनों कि पटरिया कर देना कर देना वायुयानो का अपहरण कर लेना निर्दोष लोगों को या राजनीति ओं को को बंदी बना लेना बैंक में डकैती करना इत्यादि गतिविधियां हैं जिसमें पूरा विश्व कुछ दशकों से त्रस्त है सत्य आज भी कोई नहीं जानता कि आतंकवाद का निशाना कौन होगा आतंकवाद का अगला निशाना कौन और किस रूप में होगा हिंसा के द्वारा जनमानस में भय या आतंकवाद पैदा कर उद्देश्य को पूरा करना ही आतंकवाद कहलाता है
plz mark as the Brainlist