Hindi, asked by Panchapakesan4109, 8 months ago

अतिथि शब्द का समास विग्रह क्या होगा कौन सा समास होगा?

Answers

Answered by psrikant
4

Explanation:

अतिथि शब्द का समास विग्रह न तिथि होगा |

अतिथि मे नइअ समास होगा|

Answered by KrystaCort
2

अतिथि - न तिथि |

Explanation:

हिंदी भाषा में जब 2 या उससे अधिक शब्द मिलकर एक नए शब्द का निर्माण करते हैं तो उससे हम समास कहते हैं।

इसी तरह एक ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा एक समस्त पद को दो सार्थक शब्दों में बांटा जाता है को हम समास विग्रह के नाम से जानते हैं।

दिया गया शब्द अतिथि नञ् तत्पुरुष समास का उदाहरण है।

इस प्रकार के कुछ अन्य धारण निम्नलिखित है:

  • असंभव - न संभव।
  • अनादि - न आदि।
  • अनादर - न आदर।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions