History, asked by rajkumarchawla74, 6 months ago

अथवा
मशीन की दक्षता, वेगानुपात एवं यांत्रिक लाभ में संबंध स्थापित कीजिए।
प्र.12, सरल आर्वतगति की कोई​

Answers

Answered by anshuman916sl
0

Correct Answer:

उत्तोलक(Lever)

सरल मशीन (Simple Machine)

वे युक्तियाँ, जिनके किसी बिन्दु पर दी गई ऊर्जा अथवा किए कार्य को वह अन्य किसी बिन्दु पर अधिक उपयोगी कार्य में परिवर्तित करती है, मशीन कहलाती हैं । मशीनें कम बल अथवा आयास (P) से अधिक भारी बोझों को उठाने वाली होती हैं, सामान्यतः मशीनें कार्य अति सुगमता व शीघ्रता से करती हैं ।

उत्तोलक (Lever)

उत्तोलक एक सीधी या टेढ़ी छड़ होती है, जो किसी निश्चित बिन्दु के चारों ओर दृढ़ स्वतंत्रतापूर्वक घूम सकती है ।

उत्तोंलक एक सरल मशीन है जो आघूर्ण के सिद्धांत पर कार्य करती है । उत्तोलक की सहायता से किसी एक बिन्दु पर कम बल लगाकर किसी दूसरे बिन्दु पर रखे भारी बोझ को सरलता से उठाया जा सकता है तथा यदि कोई रुकावट या प्रतिरोध हो तो उसे हटाया जा सकता है। इसका उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में किसी-ना-किसी रूप में अवश्य करते हैं । उदाहरण : कैंची, चिमटा, प्लास, किसान का हल, फावड़ा इत्यादि सभी उत्तोलक हैं ।

उत्तोलक में तीन मुख्य बिन्दु होते है -

आलम्ब (Fulcrum)- जिस निश्चित बिन्दु के चारों ओर उत्तोलक की छड़ स्वतंत्रतापूर्वक घूम सकती है, उसे आलम्ब कहते हैं । इसे F से प्रदर्शित करते हैं ।

आयास (Effort)- उत्तोलक को उपयोग में लाने के लिए उसकी छड़ पर जो बल लगाया जाता है, उस आरोपित बल को आयास (effort) कहते हैं, इसे E से प्रदर्शित करते हैं ।

वेग अनुपात (Ratio)

आयास द्वारा तय की गयी दूरी D व भार द्वारा तय की गई दूरी d के अनुपात को वेग अनुपात कहते हैं ।

V. R. = D/ d

= आयास द्वारा तय की गई दूरी / भार द्वारा तय की गई दूरी

किसी भी मशीन के लिए वेग अनुपात एक आचार संख्या होती है । इसका मान भार में परिवर्तन से भी नहीं बदलता है ।

निविष्ट कार्य अथवा लगाया गया कार्य (Input)- किसी मशीन पर आयास द्वारा किया गया कार्य निविष्ट कहलाता है । इसे अंतरगामी कार्य भी कहा जाता है । इसका मान P × D के बराबर होता है ।

निर्गत कार्य (Output)- किसी मशीन द्वारा किया गया कार्य निर्गत कार्य कहलाता है ।यह W × d के बराबर होता है ।

दक्षता (Efficiency)- मशीन द्वारा किए गए कार्य अथवा निर्गत व मशीन पर किए गए कार्य अर्थात् निविष्ट कर्म (कार्य ) का अनुपात मशीन की दक्षता कहलाती है ।

दक्षता (η ) = मशीन द्वारा किया गया कार्य ⁄ भार द्वारा तय की गई दूरी

η = M. A. / V. R.

M. A. = η × V. R.

प्रतिवर्ती मशीन (Reversible machine)- ऐसी मशीन, जिनसे आयास हटाने पर वे भार के प्रभाव से पहले से विपरीत दिशा में कार्य करने में सक्षम होते हैं, उन्हें प्रतिवर्ती मशीन कहा जाता है । इनकी दक्षता सदैव 50% से अधिक होती है ।

स्वतः जकड़बंद मशीन (Self Locking machine)- ऐसी मशीनें जो आयास हटाने पर केवल भार के प्रभाव से पहले की विपरीत दिशा में कार्य नहीं कर सकती, स्वतः जकड़बंद मशीन कहलाती हैं । इनकी दक्षता सदैव 50% से कम होती है ।

आदर्श मशीन (Ideal Machine)- ऐसी मशीन जिनकी दक्षता शत्-प्रतिशत हो,आदर्श मशीन कहलाती है । अतः आदर्श मशीन में -

दक्षता शत्-प्रतिशत

किया गया कार्य = लगाया गया कार्य

M. A. = V. R.

P = W/ V. R. = W d / D

अतः आदर्श मशीन पूर्णतः घर्षण रहित होती है, परंतु व्यावहारिकता में ऐसा सम्भव नहीं हैं ।

#SPJ2

Similar questions