अधिगम अंतरण कैसे घटित होता हैं?
Answers
Answer:
सीखना या अधिगम एक व्यापक सतत् एवं जीवन पर्यन्त चलनेवाली प्रक्रिया है। मनुष्य जन्म के उपरांत ही सीखना प्रारंभ कर देता है और जीवन भर कुछ न कुछ सीखता रहता है। धीरे-धीरे वह अपने को वातावरण से समायोजित करने का प्रयत्न करता है। इस समायोजन के दौरान वह अपने अनुभवों से अधिक लाभ उठाने का प्रयास करता है। इस प्रक्रिया को मनोविज्ञान में सीखना कहते हैं। जिस व्यक्ति में सीखने की जितनी अधिक शक्ति होती है, उतना ही उसके जीवन का विकास होता है। सीखने की प्रक्रिया में व्यक्ति अनेक क्रियाऐं एवं उपक्रियाऐं करता है। अतः सीखना किसी स्थिति के प्रति सक्रिय प्रतिक्रिया है।
बुडवर्थके अनुसार – ‘‘सीखना विकास की प्रक्रिया है।’’
स्किनरके अनुसार – ‘‘सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है।’’
जे॰पी॰ गिलर्फडके अनुसार – ‘‘व्यवहार के कारण, व्यवहारमें परिवर्तन ही सीखना है।’’
कालविनके अनुसार – ‘‘पहले से निर्मित व्यवहार में अनुभवों द्वारा हुए परिवर्तन को अधिगम कहते हैं।’’
अधिगम अंतरण घटित होता हैं:
अधिगम अंतरण या सिखने के परीक्षण अंतरण अथवा परीक्षण स्थानान्तरण भी कहा जाता है| अधिगम अंतरण का अर्थ है किसी विषय , कर्म अथवा परीस्थिति में अर्जित ज्ञान का उपयोग किसी अन्य विषय कार्य अथवा परीस्थिति में करना | अत:जब एक विषय का ज्ञान अथवा एक परीस्थिति में सीखी बातें दूसरे विषय अथवा अन्य परीस्थिति में सीखी बातें दूसरे विषय अथवा अन्य परीस्थिति में सीखी जा रही है बातों के अध्ययन में सहायक होता है , उसे अधिगम अंतरण कहते है|
उदाहरण :
जब एक बालक जब गुण या भाग सिखाता है तो उनका उपयोग केवल कक्षा में ही नहीं करता अपितु आवश्यकता पड़ने पर बाज़ार और घर में भी करता है| परीक्षण का स्थानान्तरण उस प्रक्रिया को दर्शाता करता है , जिस में वह पहले सीखे गए व्यवहार का नई परिस्थिति में प्रयोग करता है|
मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक
https://brainly.in/question/15661067
अधिगम क्या है? इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?