Psychology, asked by AbhiACHU4583, 11 months ago

प्रकाश अनुकूलन एवं तम-व्यनुकूलन का क्या अर्थ हैं? वे कैसे घटित होते हैं?

Answers

Answered by sakshisingh27
6

Explanation:

सीखना या अधिगम (जर्मन: Lernen, अंग्रेज़ी: learning) एक व्यापक सतत् एवं जीवन पर्यन्त चलनेवाली महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। मनुष्य जन्म के उपरांत ही सीखना प्रारंभ कर देता है और जीवन भर कुछ न कुछ सीखता रहता है। धीरे-धीरे वह अपने को वातावरण से समायोजित करने का प्रयत्न करता है।

hope it will be helpful to you

^_________^◉‿◉。◕‿◕。

Answered by bhatiamona
0

प्रकाश अनुकूलन एवं तम-व्यनुकूलन —

प्रकाश की तीव्रताओं के साथ आँखों के समायोजन करने की प्रक्रिया प्रकाश अनुकूलन तथा अंधेरे के अंधेरेपन से आँखों के समायोजन करने की प्रक्रिया तम-व्यनुकूलन कहलाती है। प्रकाश अनुकूलन का संबंध सीधे तेज प्रकाश में आने से है। धीमे प्रकाश के प्रभाव के बाद अचानक किसी तेज प्रकाश में आने पर आँखों के समायोजन की प्रक्रिया ही प्रकाश अनुकूलन कहलाती है। इस प्रक्रिया में 1 से 2 मिनट लगते हैं।

इसके विपरीत तेज प्रकाश प्रकाश के प्रभाव से धीमे प्रकाश वाले यानि अंधेरे वाले वातावरण में आँखों के समायोजन की प्रक्रिया तमव्यनुकूलन कहलाती है। यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है, इसमे प्रकाश अनुकूलन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है।

उदाहरण के लिए जब हम किसी अंधेरे वाली जगह से तेज प्रकाश वाली जगह में जाते हैं तो हमारी आँखे तेज प्रकाश के प्रभाव से चुँधिया जाती हैं, तब हमारी आँखों को तेज प्रकाश को समायोजित करने में 1-2 मिनट का समय लगता है। यह प्रकाश अनुकूलन है।

दूसरी तरफ जब हम किसी तेज प्रकाश वाले क्षेत्र से किसी अंधेरे कमरे में जाते हैं तो हमें देखने में कठिनाई होती है और हमें एकदम अंधेरा-अंधेरा सा दिखता है। कुछ समय पश्चात हमें कमरे में रखी वस्तुएं थोड़ी-थोड़ी स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगती हैं। यह तम-व्यनुकूलन है।

मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक

brainly.in/question/15661635

मनोवैज्ञानिक जाँच करते समय एक मनोवैज्ञानिक को किन नैतिक मार्गदर्शी सिद्धांतों का पालन करना चाहिए?

https://brainly.in/question/15660850

परसंस्कृतिग्रहण के दौरान लोग किस प्रकार की परसंस्कृतिग्राही युक्तियाँ अपनाते हैं? विवेचना कीजिए।

Similar questions