Hindi, asked by lakshaychoudhary254, 3 months ago

अधिक बोलने से हमें क्या नुकसान हो सकता है?​

Answers

Answered by BrainlSrijan1
1

Answer:

ज्यादा बोलने वाले लोगो के पास बहुत सारी आइडियाज होती है, जिन्हें वो शेयर करने से डरते नही है. चाहे वो आईडिया काम के हो या ना हो, ये उसे बताने के लिए डरते नही है. क्यों की ये बिलकुल भी पर्व नहीं करते लोग चाहे इन्हें बुरा कहे या अच्छा. बस ये अपना दिल दुसरो के सामने खोलकर रख देते है. लेकिन धूर्त कपटी लोग अपने आइडियाज कभी किसी को नहीं बताते. हमेशा छुपकर अपने अन्दर रखते है. इसका मतलब ज्यादा बोलने वाले लोग ज्यादा लालची नहीं होते.

लगातार और ज्यादा तेज बोलने से आवाज खराब हो रही है। तेज आवाज में बातें करने से गले के तारों पर असर पड़ता है। धीरे=धीरे आवाज बिगडऩे लगती है। कई बार इन तारों पर छोटी=छोटी गांठें बन जाने के कारण भी आवाज बिगड़ जाती है।

Similar questions