Hindi, asked by fonu66, 11 months ago

अधिकारी और पदाधिकारी में अंतर

Answers

Answered by monica930
0
hope this answer may help you
Attachments:
Answered by shishir303
1

अधिकारी और पदाधिकारी में अंतर...

अधिकारी और पदाधिकारी में पद और अधिकार का अंतर होता है।

अधिकारी उसे कहते हैं जिसे किसी कार्य विशेष के संबंध में कोई विशेष अधिकार प्राप्त होता है और वह अपने उस विशेषाधिकार करके का प्रयोग करके उस कार्य का संपादन करता है। जबकि पदाधिकारी है किसी पद पर नियुक्त व्यक्ति को व्यक्ति को कहते हैं। उस व्यक्ति को उस पद पर निश्चित कार्यों को संपादित करना पड़ता है।

अधिकारी पदाधिकारी से अधिकार के क्षेत्र में बड़ा होता है, क्योंकि पदाधिकारी केवल अपने पद के अधिकार से संबंधित क्षेत्र तक ही सीमित रहता है जबकि अधिकारी के अधिकार असीमित हो सकते हैं। अधिकारी किसी पदाधिकारी की नियुक्ति कर सकता है, जबकि पदाधिकारी अधिकारी की नियुक्ति नहीं कर सकता। अधिकारी हमेशा पदाधिकारी से बड़ा ही होता है।

Similar questions