India Languages, asked by rajputjatin4128, 7 months ago

अधोलिखितस्य नाट्यखण्डस्य आङ्गलभाषायां अनुवादं कुरुत।
20. भोज : भवान् कः वर्तते ?
युवक: अहं घटपण्डितः अस्मि।
भोज : घटपण्डितः किं नाम घटपण्डितः इति?
युवक : यथा घटे परीपूर्ण जलं तिष्ठति, तथैव मयि परिपूर्ण ज्ञानं वर्तते।​

Answers

Answered by vr8826300gmailcom
2

हिन्दी अनुवाद-

कम्प्यूटर- छात्रों!

छात्र- (सुनकर) अरे! किसका स्वर है?

कम्प्यूटर- हे बालकों! मैं यहाँ हूँ।

छात्र- (देखने के लिए और पास में जाकर) तुम्हारा नाम क्या है?

कम्प्यूटर- मेरा नाम कम्प्यूटर है। मैं घर-घर में (प्रत्येक घर में) रहता हूँ। क्या (तुम) नहीं जानते हो?

एक छात्र- नहीं, तुम यहाँ विद्यालय में रहते हो मेरे घर में तो नहीं रहते हो?

कम्प्यूटर- हाँ! इस समय तुम्हारे घर में नहीं रहता हूँ। जब मेरे साथ तुम्हारा परिचय हो जायेगा, तब तुम्हारे घर में भी रहूँगा।

एक छात्र- सच कह रहे हो। परिचय के बिना घर में प्रवेश नहीं हो सकता। हे कम्प्यूटर! तुम्हारा पूरा परिचय क्या है?

सब छात्र- तुम्हारा परिचय क्या है? तुम्हारा परिचय क्या है? छात्र शोर करते हैं।

कम्प्यूटर- हे छात्रों! शोर मत करो। सुनो। तुम

Similar questions