'अधिनायक' शब्द में उपसर्ग क्या है?
(A) अ
(B) अधि
(C) अध
(D) अधिना
Answers
'अधिनायक' शब्द में उपसर्ग अधि है।
- जो शब्दांश किसी शब्द के आरंभ में जोड़कर उसके अर्थ में विशेषताएं या परिवर्तन लाते हैं वह उपसर्ग होते हैं।
- हिंदी भाषा में प्रयुक्त उपसर्ग कुछ इस प्रकार हैं - संस्कृत के उपसर्ग, हिंदी के उपसर्ग, उर्दू फारसी के उपसर्ग, संस्कृत के अव्यय, अंग्रेजी के उपसर्ग।
- अधिनायक शब्द की रचना इस प्रकार है :- अधि + नायक, इसमें मूल शब्द है 'नायक' और उपसर्ग है 'अधि' जिसका अर्थ है श्रेष्ठ।
➲ (B) अधि
स्पष्टीकरण :
‘अधिनायक’ शब्द में ‘अधि’ उपसर्ग होगा। अधि उपसर्ग वाले कुछ शब्द...
अधिकार ➲ अधि + कार
अधिकरण ➲ अधि + करण
अध्यात्म ➲ अधि + आत्म
अध्यक्ष ➲ अधि + अक्ष
अधिग्रहण ➲ अधि + ग्रहण
✎... उपसर्ग : उपसर्ग (Prefix) वो शब्द होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ में कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।
जैसे...
प्रसिद्ध ➲ प्र + सिद्ध
प्रसंस्करण ➲ प्र + संस्करण
संयंत्र ➲ सम् + यंत्र
आभूषण ➲ आ + भूषण
प्रजातियाँ ➲ प्र + जातियाँ
खूबसूरत ➲ खूब + सूरत
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अभि उपसर्ग के 10 शब्द बताइये...
https://brainly.in/question/3983193
नीचे लिखे शब्दों में से मूल शब्द और उपसर्ग अलग करके लिखिए।
प्रसिद्ध, प्रसंस्करण, संयंत्र, आभूषण, प्रजातियाँ, खूबसूरत।
https://brainly.in/question/10952078
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○