Hindi, asked by sshinde2406, 2 months ago

अध्यापक एव छात्र के बीच परीक्षा के महत्त्व के बारे में सवांद लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

अध्यापक एव छात्र के बीच परीक्षा के महत्त्व के बारे में सवांद

अध्यापक : छात्रों तुम्हारे परीक्षा आने वाली है |

छात्र : हांजी मैम्म , हमें बहुत डर लग रहा है |

अध्यापक : छात्रों तुम्हें डरने की जरूरत नहीं , परीक्षा बहुत जरूरी है |

छात्र : परीक्षा के नाम से डर लगता है , परिणाम कैसा होगा |

अध्यापक : हमें परीक्षा के महत्व को समझना चाहिए , परीक्षा देने से हमें पता चलता है कि हमें कितना आता है |

छात्र : मैम्म हमें परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए |

अध्यापक : हमें सबसे पहले टाइम टेबल बनाना चाहिए , और उसी के हिसाब से सभी विषयों को समय देना चाहिए |

छात्र : समझ नहीं आता कि , परीक्षा के लिए क्या-क्या पढ़ना चाहिए |

अध्यापक : परीक्षा के लिए सब कुछ पढ़ना चाहिए , तुम्हें सब कुछ आना चाहिए |

छात्र : ठीक है मैम्म , परीक्षा में अच्छे नंबर से तैयारी करेंगे तभी , हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13194762

दीपावली में पटाखों (विस्फोटको) को चलाने से ध्वनि एव वायुप्रदूषण पर दो विद्यार्थियों की चर्चा संवाद शैली में लिखिए।​

Similar questions