अध्यापक पद के रिक्त स्थान के लिए आवेदन पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
- sikander नई कॉलोनी
जबलपुर
सेवा में,
प्रधानाचार्य
नवीन निकेतन
जबलपुर
7 अप्रैल 2016
आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
विषय: विद्यालय में अध्यापक के काम के लिए आवेदन पत्र।
मैं आपके विद्यालय में अध्यापक का काम करने के लिए उत्सुक्त हूँ। मैंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उसके अतिरिक्त मेरे पास बीएड की डिग्री भी है। मैंने सभी परीक्षाओं में उत्तम अंक प्राप्त किये हैं। मैं खेल कूद में भी अपने विद्यार्थी काल में हमेशा आगे रहा हूँ। मैं अपना बायोडाटा पत्र के साथ में भेज रहा हूँ।
मुझे आपके विद्यालय में अध्यापक का काम करने की बहुत इच्छा है। यदि आप मुझे इस काम के लायक समझें और मुझे इस काम का अवसर दें, मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।
आपकी सेवा में
सुरेश टंडन
नोट - साथ में बायोडाटा भेज रहा हूँ।
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/984635#readmore