Hindi, asked by AjitDhapare, 8 months ago

अध्ययन कौशल
किसी नियत विषय पर भाषण देने
हेतु टिप्पणी बनाओ :
| प्रस्तावना
स्व मत
| विषय प्रवेश
| उद्धरण, सुवचन​

Answers

Answered by dcharan1150
10

अध्ययन कौशल के ऊपर टिप्पणी |

Explanation:

हर एक काम को सही तरीके से और सफलता पूर्वक करने के लिए "कौशल" की आवश्यकता होती हैं | बिना कौशल के आप कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर सकते हैं | अध्ययन करते समय भी कौशल के साथ पढ्ना हमें सफलता के शिखर तक पहुंचा सकती हैं |

इसलिए हमें "हार्ड वर्क नहीं, स्मार्ट वर्क करनी" पड़ेगी | अध्ययन के लिए एक स्वतंत्र दिन चर्या और समय सारणी बनानी होगी, जिससे हम सही तरीके से पढ़ सकते हैं | इसके अलावा हमें युद्ध के राणनीति की ही तरह समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ना होगा |

Similar questions