Hindi, asked by kavya115, 1 year ago

Atmakatha Kavita Mein Jeevan Ke kis Waqt ka varnan Kiya Gaya

Answers

Answered by rakapriyamvadap564jl
0
Us vakt ka kiya hai jab kavi jivan mein jo pana chahta tha uase nahi mila aur mitro ne nhi dhokha diya.Uska laabh udhana chaha
Answered by bhatiamona
1

आत्मकथ्य कविता में जीवन के किस पक्ष का वर्णन किया गया है?

आत्मकथ्य कविता जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखी गई है| कवि कहते है जीवन की ऐसी कोई महान उपलब्धि नहीं है जिसकी सराहना की जाए| वह अच्छी तरह से जनता है की अभावों से भरी ज़िन्दगी का चित्रण करने में उपहास ही होता है| जीवन के पथ पर आगे बढ़ने के पक्ष में जोर दिया गया है।

हमें अपने वास्तविक जीवन को स्वीकार कर अपने पंथ पर आगे बढ़ना चाहिए| हर किसी के जीवन में कोई न कोई ऐसा आता है जो पूरे जीवन के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करता है। ऐसे व्यक्ति का जीवन में बड़ा महत्व होता है। ऐसी प्रेरणा का स्रोत जीवन को एक लक्ष्य देता है, और जीवन को किसी सार्थक कार्य में लगाने के लिए आत्मबल देता है।

Similar questions