Hindi, asked by vaishnavi1jsbbsvzvzv, 2 days ago

aupcharik patra likhiye​

Answers

Answered by Møøñlîght
22

ans is in attachment ✌️✌️

hope its help u

Attachments:
Answered by subhashreesm
0

Answer:

दीदी या बहन की शादी पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र।

सेवा में,

प्रधानाचार्य मोहदय,

केन्द्रीय विद्यालय संगठन-2

सी. आर . पी. एफ, कैंपस

भुवनेश्वर (ओड़िशा)

विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 8वीं का विद्यार्थी हूँ। मेरे घर में मेरी बहन की शादी है। जिसकी दिनांक 22/10/2021 और 23/10/2021 निश्चित हुई है, मैं अपने पिता का इकलौता पुत्र हूँ, अतः शादी में बहुत से कार्यों में मेरा होना अति आवश्यक है। इसी कारण मुझे 21/09/2021 से 24/09/2021 तक का अवकाश चाहिए।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहुँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम – श्रीश मोहापात्र

कक्षा – 8वीं

रोल नंबर – 38

दिनांक – 20/10/2021

Similar questions