Aur 1 samvad Raat or din ke beech
Answers
Answered by
0
रात और दिन के संवाद में जो भी बातें हुई उसका वर्णन कुछ इस प्रकार है--
रात दिन से कहता है कि बहन दिन यह बहुत दुख की घड़ी होती है जब मैं तुम्हें और तुम मुझे मिल नहीं पाती हो।
तब दिन कहती हैं हां, भैया हम दोनों रहतो तो एक ही धरती पर है मगर एक दूसरे से भिन्न होने के कारण हम एक दूसरे को मिल नहीं पाते हैं।
हां, बहन पूरी दुनिया हमें दिन और रात के नाम से जानती है। मगर वास्तव में हम एक दूसरे को ही ठीक से नहीं जान पाते हैं।
Similar questions