autobiography of a bird in a cage in hindi
Answers
Answered by
0
हम सब इस दुनिया में स्वच्छंद है। हम सबको अपना जीवन अपनी इच्छा से जीने का हक है।
इंसान, जानवर, पशु - पक्षी। हम सबको लेकर यह सुंदर पृथ्वी है। इस सुंदर पृथ्वी में पक्षियों के लिए यह खुला आकाश है। जहां वह पंख फैलाकर उड़ सकती है।
पक्षी को हम पिंजरे में बंद नहीं कर सकते। उन्हें उनमुक्त गगन में उड़ने का पूरा हक है ।
एक पिंजरे में बंद पक्षी जब अपने संगी साथी को आकाश में उड़ता देखती है तो उसका मन भी उड़ने का करता है।
हम सब सीता जी के वनवास के विषय में जानते हैं। परंतु कारण नहीं । सीता जी अपने पूर्व जन्म में एक विवाहिता गर्भवती तोता को अपने पति से दूर कर दी थी। इसलिए उन्हें श्राप मिला था।
इसलिए हम सबको पक्षियों से प्रेम करना चाहिए मगर जबरदस्ती बंदी नहीं बना सकते हैं
akashdangi100:
mark as branliest
Similar questions