Hindi, asked by mehulgarima02, 1 year ago

Autobiography of cloud in Hindi

Answers

Answered by amankumaraman11
8
आकाश में आपने बादल तो देखे ही होंगे जो कई रंगों से बने होते हैं जैसे सफेद बादल , भूरे बादल और काले रंग के बादल जो छम -छम बारिश करते हैं। बादल ज्यादातर पानी और बर्फ के हल्के कणों से मिलकर बने होते हैं। सागरों , नदियों , तालाबों और झीलों का पानी सूरज की गर्मी से भाप में बदल जाता है यही भाप वाष्प के रूप में हवा में जाकर मिल जाती है और वाष्प में मिली गर्म हवा हल्की होकर उपर आसमान में चली जाती है और हवा में मिले हुए वाष्प आकाश में एक स्थान पर इकठे हो जाते हैं और वहीँ बादल का रूप ले लेते हैं जिन्हें बादल कहा जाता है|

बादल मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं जैसे

(पक्षाभ मेघ) : यह बादल आकाश में काफी उंचाई पर मौजूद होते हैं और यह बिल्कुल सफेद रंग के होते हैं और यह बर्फ़ के छोटे -छोटे कणों से मिलकर बने होते है|

(कपासी मेघ) : यह बादल आकाश में सिरस बादलों के मुकाबले काफ़ी कम उचाई पर होते हैं इनका आकार कपास के ढेर के सामान दिखाई देता है इन बादलों का रंग कभी गहरे रंग का भी होता है जो पानी जा ओलों की वर्षा करते हैं। यह बादल 1200 से लेकर 1550 मीटर की उचाई पर बनते हैं।

(स्तरीय मेघ) : यह आकाश में काफी नीचे होते हैं और यह धुंध की परतों की तरह दिखाई देते हैं यह बादल पूरे आकाश में फ़ैल जाते हैं।

(वर्षा मेघ) : यह बादल भी आसमान में ज्यादा उचाई पर नहीं होते यह पानी के छोटे -छोटे कणों से मिलकर बने होते हैं। यह काले जा भूरे रंग में होते हैं आम तौर पर यही बादल वर्षा करते हैं।


amankumaraman11: mark me brainliest
amankumaraman11: if my answer really helped you
Similar questions