Hindi, asked by tandelharminpdymdg, 10 months ago

अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र |

Answers

Answered by Anonymous
10

सेवा में,

प्रधानाचार्य मोहदय,

1हिन्दी स्कूल

भुवनेश्वर (ओडिशा)

दिनांक – 15/09/2020

विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 9 की विद्यार्थी हूँ। मेरे घर में मेरे बहन की शादी है जिसकी दिनांक 10/09/2020 है , जिसका सारा कार्य भार मुझे ही संभालना है क्योंकि मै अपने पिता का इकलौता पुत्री हु और मेरे पिता जी की तबियत खराब है इसी कारण मुझे 10/09/2020 से 11/09/2020 तक का अवकाश चाहिए।

अतः मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें , इसके लिए मैंआपकाी आभारी रहुंगी।

सधन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी छात्रा

नाम – पारूल

रोल नंबर – 1234

Answered by deeepakjha7218
28

Answer:

यहाँ आपका सही उत्तर है।

यहाँ आपका पत्र है।

(☞゚∀゚)☞(☞ ಠ_ಠ)☞☞ ̄ᴥ ̄☞┗(•ˇ_ˇ•)―→(☞ ಠ_ಠ)☞

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

गुरुकुलपब्लिक स्कूल,

चौक लखनऊ

श्रीमान जी ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में

कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल रात से मुझे बुखार आ रहा है. डॉक्टर के वायरल फीवर बताया है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

वेदांत कुमार

कक्षा – 11

धन्यवाद!!!!!

Similar questions