Hindi, asked by vermakavya7722, 1 year ago

अवनी कल आएगी मैं कल का पद परिचय

Answers

Answered by jayathakur3939
6

अवनी कल आएगी मैं कल का पद परिचय

पद परिचय :- कल - ( कालवाचक क्रियाविशेषण है )

पद की परिभाषा :-

वाक्य में प्रयुक्त प्रत्येक सार्थक शब्द को पद कहते है तथा उन शब्दों के व्याकरणिक परिचय को पद परिचय- पद व्याख्या या पदान्वय कहते है। पद परिचय में उस शब्द के भेद, उपभेद, लिंग, वचन, कारक आदि के परिचय के साथ, वाक्य में प्रयुक्त अन्य पदो के साथ उसके सम्बन्ध का भी उल्लेख किया जाता है।

पद के पाँच भेद या प्रकार माने गये हैं  :-

(1) संज्ञा

(2) सर्वनाम

(3) क्रिया

(4) विशेषण

(5) अव्यय।

Similar questions