Economy, asked by ashanumanji2, 8 months ago

अवसर लागत की धारणा उत्पादन संभावना वक्र की सहायता से समझाइए​

Answers

Answered by venkatalakshmi0501
1

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय के केन्‍द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने चालू वित्‍त वर्ष यानी 2018-19 के लिए स्थिर मूल्यों (2011-12) और वर्तमान मूल्यों दोनों पर ही राष्‍ट्रीय आय के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी कर दिए हैं। इन अनुमानों से जुड़ी मुख्‍य बातों का उल्‍लेख नीचे किया गया है:

स्थिर मूल्‍यों (2011-12) पर अनुमान

वर्ष 2018-19 में स्थिर (2011-12) मूल्‍यों पर वास्‍तविक जीडीपी अथवा सकल घरेलू उत्‍पाद के बढ़कर 139.52 लाख करोड़ रुपये के स्‍तर पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है, जबकि 31 मई 2018 को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017-18 में यह 130.11 लाख करोड़ रुपये आंका गया था। वित्‍त वर्ष 2018-19 में जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है,जबकि वित्‍त वर्ष 2017-18 में जीडीपी वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत आंकी गई थी।

I hope it helps you plzzz make me has brainliest p

please vote for monal gajjar plzz guys vote for her plzzzzzz plzzzz

Similar questions