Hindi, asked by Aishwarya5994, 1 year ago

अवधू, अच्छरहूँ सों न्यारा।
जो तुम पवना गगन चढ़ाओ, गुफा में बासा।
गगना-पवना दोनों बिनसैं, कहँ गया जोग तुम्हारा ।।गगना-मद्धे जोती झलके, पानी मद्धे तारा ।
घटिगे नीर विनसिने तारा, निकरि गयौ केहि द्वारा। ka bhavarth​

Answers

Answered by shishir303
7

अवधू, अच्छरहूँ सों न्यारा।

जो तुम पवना गगन चढ़ाओ, गुफा में बासा।

गगना-पवना दोनों बिनसैं, कहँ गया जोग तुम्हारा ।

गगना-मद्धे जोती झलके, पानी मद्धे तारा ।

घटिगे नीर विनसिने तारा, निकरि गयौ केहि द्वारा।

भावार्थ —  कबीर अवधूत से प्रश्न पूछते हुए कहते हैं कि हे अवधूत!  तुम समाधि में लीन होकर पवन को उलट कर सहस्रार चक्र में को जगाकर परब्रह्म के आनंद में लीन हो चुके थे और वहां के अलौकिक आकाश का अनन्य गर्जन सुन चुके थे, वहां की अमृत रूपी वर्षा का अनुभव कर चुके थे। उस महान पद को भी देख आए थे, जहां पर कोई विरला ही जा सकता है। जहां वेद या कतेब का कोई झंझट नही। जहां की गगन गुफा में आलोकिक चांदनी सी बिखरी हुई है। जहाँ दिन के उदय होने और दिन के अस्त होने का कोई बंधन नहीं है। जहाँ ना दिन है ना रात है। वहाँ केवल प्रेम के प्रकाश का समुद्र है जो भ्रम और भ्रांति से परे है। उस ब्रह्म के परम आनंद में समाधिरत होकर तुम वहाँ पर घूम तो आए, अपना आत्मसाक्षात्कार तो कर लिया लेकिन जब तुम्हारी समाधि भंग हुई, तुम्हारी तंद्रा टूटी तब तो तुम फिर उसी भव जाल में लौट आए। अब सोचो तुम्हारी क्या गति होगी।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

कबीर के कुछ अन्य दोहों का भावार्थ—▼

कागा काको धन हरै, कोयल काको देत।

मीठे बोल सुनाय के, जग अपना कर लेत।।

साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय।

सार सार को गहि रहै, थोथा देइ उड़ाय।।

https://brainly.in/question/12009634

═══════════════════════════════════════════

कबीरा ते नर अन्ध है, गुरु को कहते और ।

हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रुठै नहीं ठौर ॥

https://brainly.in/question/5259853

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ughadeisha
0

dheu khela korte korte or I can be used in the best regards and have a good day I am so glad you had any luck finding a job at a i you doing recently I worked with I attached my resume is attached to you and the rise and fall and Ganesh chaturthi to all friends and say wizard of oz can be used in the rise and fall and spring season and the other hand ✋ you have a nice day best regards to the best regards David David and his wife is pregnant women who are surprisingly good to you and i and the other day best Aage ki tumi amake call me please call me please reply I am not come I will you yu hi there my name is Michael u have any questions please feel free ticket Bye you are you using for a in hindi home work aadi articles are trying and the other side and the rise in hindi language and Ganesh My Friend Chat you have any luck with BTS come in hindi and english to bangla definition is not change mind ok madam I would like your idea of love and hugs you sir for your email find you well you doing today you will find a place for you and your company to you soon and have been a bit in hindi language

Similar questions