Hindi, asked by behh9507, 10 months ago

अवध नरेश का चित्रकूट क्यों जाना पडा

Answers

Answered by shashwat8846
8

Answer:

अवध नरेश को चित्रकूट इसलिए जाना पड़ा क्योंकि उन्हें 14 वर्ष तक वनवास में रहना था। चित्रकूट एक तपोवन था, जहाँ ऋषि-मुनियों द्वारा तपस्या की जाती थी। वहाँ विभिन्न मुनियों के आश्रम भी थे। श्रीराम को यह स्थान वनवास बिताने के लिए उपयुक्त लगा इसलिए वह यहाँ आकर निवास करने लगे।

Answered by Itzcutemiles
3

Answer:

अवध नरेश अर्थात श्री राम को चित्रकुट इसलिए जाना पडा क्‍योकि उन्‍हे माता-पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए चौदह वर्षो तक वनवास भोगना था। उसी वनवास के दौरान उन्‍हे चित्रकुट जैसे रमणीय वन में रूकने का अवसर मिला ।

Similar questions