अवध पर अधिकार करने में अंग्रेजों की दिलचस्पी का मुख्य कारण क्या था?
Answers
Answered by
10
Answer:
अवध पर क़ब्जे में अंग्रेजों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही थी। उन्हें लगता था कि वहाँ की ज़मीन नील और कपास की खेती के लिए मुफ़ीद है और इस इलाके को उत्तरी भारत के एक बड़े बाज़ार के रूप में विकसित किया जा सकता है। 1850 के दशक की शुरुआत तक वे देश के ज़्यादातर बड़े हिस्सों पर जीत हासिल कर चुके थे।
Answered by
2
Answer:
1856 में अवध का अधिग्रहण अंग्रेजों की साम्राज्य विस्तार की नीति का तार्किक परिणाम था। ... अंग्रेज मानते थे कि ताल्लुकेदारों का वहाँ की भूमि व्यवस्था में कोई योगदान नहीं है। अतः अपनी इस धारणा के तहत उन्होंने अपने मध्यस्थों के उन्मूलन की नीति के द्वारा उनके विशेष अधिकार समाप्त कर दिये।
Similar questions