अवधारणा निर्माण मे बच्चो द्वारा कौनसी मानसिक प्रक्रिया प्रयुक्त कि जाती है?
Answers
Answered by
0
¿ अवधारणा निर्माण मे बच्चो द्वारा कौनसी मानसिक प्रक्रिया प्रयुक्त कि जाती है ?
➲ अवधारणा निर्माण में बच्चों द्वारा अवलोकन, तुलना, तर्क व चिंतन उपरोक्त सभी प्रक्रियाएं प्रयुक्त की जाती हैं। बच्चों द्वारा अवलोकन, तुलना, तर्क एवं चिंतन, संवेदन, संकल्प, संतन, संवेद, स्मृति आदि कई तरह की मानसिक प्रक्रिया में प्रयुक्त की जाती है। ये सब क्रियाओं के भली-भांति प्रयोग करने पर ही बच्चे समर्थ एवं निर्णय लेने की क्षमता योग्य बन पाते हैं। बच्चों द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली इन मानसिक क्रियाओं के द्वारा ही वह सही गलत का अंतर देख पाते हैं और किसी कार्य को करने से पहले सही गलत की बातें ध्यान में रख पाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions