India Languages, asked by Ankit4068, 9 months ago

अवयवी एकता क्या होती है?

Answers

Answered by shishir303
0

अवयवी एकता किसी ग्राफिक डिजाइन में संयोजन का सबसे अधिक महत्वपूर्ण सिद्धांत होती है। यह किसी डिजाइन में संयोजन की एक ऐसी गुणवत्ता रूपी कसौटी होती है जो किसी डिजाइन को पूर्णता प्रदान करती है। अवयवी एकता वाले संयोजन में किसी रचना में ना तो कोई अतिरिक्त तत्व जोड़ा जा सकता है और ना ही किसी तत्व को हटाया जा सकता है। अर्थात कोई रचना पूर्णता को प्राप्त कर लेती है। मान लें किसी वृक्ष की कोई डाल को हम काट देते हैं तो हमें ऐसा लगेगा कि वृक्ष से कोई चीज गायब हो गई है, क्योंकि उसकी डाल काट देने से पेड़ की अवयवी एकता अस्त-व्यस्त हो गई है। बिल्कुल इसी तरह किसी ग्राफिक रचना में अवयवी एकता तत्वों के अनुकूल उपयुक्त और कुशलता पूर्वक प्रयोग और संयोजन के सिद्धांतों का अच्छी तरह पालन करने से ही प्राप्त की जा सकती है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ - 1 : “ग्राफिक डिजायन के तत्व और सिद्धांत”

विषय : ग्राफिक डिजायन – एक कहानी [कक्षा - 11]  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

ग्राफिक डिज़ाइनके तत्वों और ग्राफिक डिज़ाइनके सिद्धांतों में क्या अंतर है? अपने निजी उदाहरण देते हुए स्पष्ट करें।

https://brainly.in/question/16384445

═══════════════════════════════════════════

अपने निजी उदाहरण देते हुए, संतुलनों के विभिन्न प्रकारों को स्पष्ट करें।  

https://brainly.in/question/16384443

Similar questions