India Languages, asked by Ravitejamaroju8227, 11 months ago

अपने शब्दों में 'ग्राफिक डिजाइन' की परिभाषा दें।

Answers

Answered by shishir303
0

ग्राफिक डिजाइन किसी विचार को सौंदर्य परक एवं सुरुचिपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करने की एक कला है। इस कला में किसी विचार का आदान-प्रदान करने अथवा  किसी संदेश को इस तरह प्रस्तुत किया जाता है कि वह मन को प्रेरित करता है और लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। ग्राफिक डिजाइन में किसी संदेश या विचार को प्रस्तुत करने के लिए दृश्यीय तत्वों (Visual Elements) जैसे टाइपोग्राफी, चित्र-रेखाचित्र, प्रतीक (Symbol) और रंगों आदि को पुनः व्यवस्थित करके आकर्षक अंदाज में प्रस्तुत किया जाता है। ग्राफिक डिजायन एक तरह का दृश्य संचार ((Visual Communication) है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ - 2 : “ग्राफिक कला डिजायन और ग्राफिक डिजायन”

विषय : ग्राफिक डिजायन – एक कहानी [कक्षा - 11]  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

ग्राफिक कला और ग्राफिक डिज़ाइन के बीच क्या अंतर होता है? निजी उदाहरण देते हुए स्पष्ट करें।

https://brainly.in/question/16384442

═══════════════════════════════════════════

डिज़ाइन क्या है? ग्राफिक डिज़ाइन के उदाहरणों का प्रयोग करते हुए डिज़ाइनके बारे में डेविड पाइ की संकल्पनाओं का विस्तृत विवेचन करें।

https://brainly.in/question/16384440

Similar questions