स्वदेशी डिज़ाइन' शब्द से आप क्या समझते हैं? कुछ उदाहरण देते हुए स्पष्ट करें।
Answers
स्वदेशी शब्द से तात्पर्य किसी विशिष्ट क्षेत्र के दायरे में आने वाली परिवेश से माना जाता है। उस परिवेश में उत्पन्न किसी भी समूह या समुदाय की कलात्मक तथा सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों व पद्धतियों को स्वदेशी कहा जाता है।
स्वदेशी डिजाइन का अर्थ इसी संदर्भ में प्रयुक्त होता है। भारत में अनेक समुदाय के मूल पेशे में डिजाइन का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखता है। जैसे कि बढ़ई द्वारा लकड़ी का कार्य करना, शिल्पकार द्वारा मूर्ति बनाना, सुनार द्वारा आभूषण आदि गढ़ना, कुम्हार द्वारा मिट्टी के बर्तन बनाना दर्जी द्वारा अलग-अलग तरह के कपड़े सिलना, खिलौने वाले द्वारा खिलौने बनाना, चित्रकार द्वारा चित्र बनाना, स्थापत्य कलाकार द्वारा इमारतें बनाना आदि सब डिजाइन का ही एक रूप हैं और किसी विशिष्ट क्षेत्र में आने वाले की ये सभी कार्य स्वदेशी डिजाइन कहे जा सकते हैं।
स्वदेशी डिजाइन की यह पद्धतियां ज्ञान विज्ञान और जिज्ञासा के क्षेत्र से जुड़ी हुई होती हैं क्योंकि ज्ञान विज्ञान और जिज्ञासा का क्षेत्र बहुत बड़ा होता है और उसमें तरह-तरह की कार्यात्मक, धार्मिक, सामाजिक व संचार संबंधी गतिविधियों से संबंधित साज-सज्जा और अलंकारों से लेकर तरह के धार्मिक प्रतीक यंत्र, भित्ति चित्र, महिलाओं द्वारा फर्श पर बनाई जाने वाली रंगोली आदि, हाथों पर लगाने वाली मेहंदी, सिर पर पहने जाने वाली पगड़ी की के अलग-अलग रूप आदि आते हैं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ - 4 : “स्वदेशी ग्राफिक डिजायन और संस्कृति”
विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी (इकाई-II : ग्राफिक डिजायन और समाज) [कक्षा - 11]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
शारीरिक डिज़ाइन शब्द से आप क्या समझते हैं? मेंहदी के डिज़ाइन और शरीर पर गोदे गए टैटू में क्या अंतर होता है?
https://brainly.in/question/16384446
═══════════════════════════════════════════
स्मारक स्तंभ शब्द से आप क्या समझते हैं? कुछ उदाहरण देकर स्पष्ट करें।
https://brainly.in/question/16384784