India Languages, asked by Anant3141, 1 year ago

शारीरिक डिज़ाइन शब्द से आप क्या समझते हैं? मेंहदी के डिज़ाइन और शरीर पर गोदे गए टैटू में क्या अंतर होता है?

Answers

Answered by shishir303
0

शारीरिक डिजाइन शब्द से तात्पर्य उस प्रक्रिया से है, जिसमें विभिन्न उपायों द्वारा शरीर को सजाया जाता है। जैस कि मेहंदी, टैटू (शरीर को गोदना), नाखून-पॉलिश आदि। शरीर को सजाने की यह क्रिया केवल शरीर को सजाने के उद्देश्य से नहीं की जाती, बल्कि इसके पीछे कई उद्देश्य छुपे होते हैं। मेहंदी शरीर को सजाने की एक प्रक्रिया है जो कि भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में बेहद प्रचलित है। मेहंदी एक पेड़ की पत्तियों से सुखा कर उनका पाउडर पीसकर उसमें कुछ जरूरी तत्व जैसे कि चाय, पानी, कॉफी, आदि को मिलाकर बनाई जाती है। फिर इस मिश्रण को हाथ-पैर पर लगाने से शरीर की सुंदरता बढ़ती है। ये अधिकतर महिलाओं में ही प्रचलित है। मेहंदी को लगाने का उद्देश्य केवल शरीर की सजावट की दृष्टि से ही नहीं बल्कि मेहंदी लगाने के उद्देश्य उसके औषधीय गुण भी हैं, क्योंकि मेहंदी को लगाने से शरीर को ठंडक पहुंचती है। भारतीय समाज में मेहंदी विशिष्ट अवसरों पर महिलाओं द्वारा लगाए जाने की एक मुख्य क्रिया है।

शरीर को सजाने के लिए कुछ स्थाई उपाय भी प्रचलित हैं, जिनमें गोदना यानी टैटू सबसे मुख्य उपाय है। टैटू को लगाने के लिए किसी नुकीली चीज की सहायता से शरीर पर अलग-अलग आकृतियों का अंकन किया जाता है। टैटू को लगाने की प्रक्रिया में कुछ कष्ट हो का एहसास होता है लेकिन टैटू लगवाने वाला इस कष्ट को सह लेता है। टैटू आजकल फैशन के रूप में लगाया जाता है। प्राचीन समय में यह जनजातीय पहचान के तौर पर शरीर पर आया जाता था या लोग अपनी व्यक्तिगत पहचान निश्चित करने के लिए शरीर पर टैटू गुदवा लेते थे।

मेहंदी के डिजाइन और टैटू में मुख्य अंतर यह है कि मेंहदी शरीर की सजावट का एक स्थाई और अल्पकालिक उपाय हैं और शरीर पर टैटू गुदवाना एक स्थायी और दीर्घकालिक उपाय हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ - 4 : “स्वदेशी ग्राफिक डिजायन और संस्कृति”

विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी (इकाई-II : ग्राफिक डिजायन और समाज) [कक्षा - 11]  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

स्मारक स्तंभ शब्द से आप क्या समझते हैं? कुछ उदाहरण देकर स्पष्ट करें।

https://brainly.in/question/16384784

═══════════════════════════════════════════

राजाज्ञा स्तंभ क्या होते हैं? आप ‘अक्ष मुंडी' शब्द से क्या समझते हैं?

https://brainly.in/question/16384780

Answered by Anonymous
2

Explanation:

hope help you xd brainlist plz

Attachments:
Similar questions