Hindi, asked by mehramohinder5, 5 months ago

अयोध्या नगरी पहुंचकर भरत ने क्या देखा​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

अयोध्या पहुंचकर भरत ने देखा कि राम पहाड़ी पर थे। भरत ने देखा कि राम एक शीला पर बैठे हुए थे। पास ही सीता और लक्ष्मण बैठे थे। वह दौड़ पड़े वे राम के चरणों में गिर पड़े।

और अपने बड़े भाई श्री राम की खड़ाऊ मांगी और उसे माथे से लगाकर कहा 14 वर्ष तक इन तक पादुकाओ को रख कर शासन रहेगा। अयोध्या पहुंचकर भरत ने उनकी पूजा की पर वह आयोध्या नहीं रुके तपस्वी वस्त्र धारण कर नंदीग्राम चले गए और राम के आने तक इंतजार करने लगे।

भारत ने अपने बड़े भाई श्री राम का सम्मान करते हुए उनकी पादुकोण को अयोध्या में रख शासन किया जब तक वह 14 वर्ष का वनवास समाप्त कर अयोध्या वापस नहीं आ गए। भारत एक आदर्श अनुज के रूप में आदरणीय है।

For more questions

https://brainly.in/question/11208488

https://brainly.in/question/10822497

#SPJ1

Similar questions