Azaadi Kavita ka Mool Sandesh aaj ke samaj mein Ghat Rahi ghatna ka udharan
Answers
Answered by
7
आज़ादी कोई अर्थहीन शब्द नहीं हैं। इसका एक अर्थ है जो कहता है हर चीज की आजादी। खाने की आजादी, स्वतंत्र होकर घूमने की आजादी, पहनने की आजादी ,घर में आजादी ,समाज में आजादी। परंतु आज भले ही हम आजाद हुए हैं अंग्रेजी मूल के हाथों से परंतु आज भी हमारी आजादी पूरी तरह से हो ही नहीं पाई है।
आज भी जब बेटियों के साथ कुछ गलत होने की खबर टी.वी पर हम देखते हैं तो कुछ लोग बेटियों को ही दोष देते हैं कि ज़रूर उसी ने ही कुछ किया था। तभी उसके साथ ऐसा हुआ। इसका साफ़ अर्थ यह है कि आज भी हमारी बेटियां समाज में असुरक्षित है क्योंकि उनके आजादी पर इतनी रोक-टोक है कि हम चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
आज़ादी को सही मायने में दर्जा देने के लिए हमें अपने दिमाग के कचरे को बाहर करना है।
आज भी जब बेटियों के साथ कुछ गलत होने की खबर टी.वी पर हम देखते हैं तो कुछ लोग बेटियों को ही दोष देते हैं कि ज़रूर उसी ने ही कुछ किया था। तभी उसके साथ ऐसा हुआ। इसका साफ़ अर्थ यह है कि आज भी हमारी बेटियां समाज में असुरक्षित है क्योंकि उनके आजादी पर इतनी रोक-टोक है कि हम चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
आज़ादी को सही मायने में दर्जा देने के लिए हमें अपने दिमाग के कचरे को बाहर करना है।
Similar questions