B. 18वी हाताळी मैं भारत पर अधिकार के लिझ चार दावेदार कौन ? के नाम लिखो |
Answers
Answered by
0
Answer:
1657 ई. में शाहजहाँ अचानक बीमार पड़ गया। इस समय उसकी आयु 65 वर्ष की हो चुकी थीअनेक उपचार के पश्चात् भी उसकी दशा बिगड़ती गई। वह अपने शयनागार में ही पड़ा रहता था तथा उसने दरबार में भी जाना बन्द कर दिया। शाहजहाँ की इस दयनीय दशा से सभी चिन्तित हो उठे। शहजादे सिंहासन प्राप्त करने के लिए आतुर होने लगे। जन-साधारण की चिन्ता दूर करने के लिए उसने झरोखा दर्शन भी आरम्भ किया। परन्तु दिन प्रतिदिन उसकी शक्ति का ह्रास होता रहा, जिससे वह बड़ा चिन्तित हुआ। उसने अपने अमीरों और दरबारियों को बुलाकर उनकी उपस्थिति में दारा को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। परन्तु शाहजहाँ का यह कार्य व्यावहारिक रूप न ले सका। उसके अन्य पुत्र भी सिंहासन पर अधिकार करने के लिए प्रयास करने लगे।
Similar questions