Hindi, asked by HARSHSAGAR123456, 1 year ago

बुआ की शादी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

Answers

Answered by Anonymous
25
Hey ! ! ! ! ____________

Mate __________€€€___

Her is the ans ________€€€___

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
नगर निगम प्राथमिक स्कूल,
लक्शी नगर, दिल्ली-110092
मान्य महोदया,

सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई का विवाह दिनांक 14 अगस्त 2017 को होना निस्चित हुआ है| बारात यहाँ से मुंबई जाएगी | इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता | अत: मुझे 12 अगस्त से 16 अगस्त तक 5 दिन का अवकाश देकर कृतार्थ करें.


Hop U like it

Regards ♡♡《 Nitish kr 》♡♡
Answered by bhatiamona
38

बुआ की शादी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

Answer:

बुआ की शादी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - बुआ की शादी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र  |

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं(बी) का छात्र हूँ।  

मैं आपको यह सुचित करना चाहता हूँ , कि बुआ की शादी का विवाह दिनांक 15 मई 2019 को होना तय  हुआ है|  हम सबका जाना बहुत जरूरी है | इस कारण मैं स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकता | अत: मुझे 15 अगस्त से 18 अगस्त तक 3 दिन का अवकाश देकर कृतार्थ करें| आपकी महान कृपा होगी|

                                   धन्यवाद।  

आपकी आज्ञाकारी शिष्य,

अजय कुमार|

Similar questions