Hindi, asked by priti001990, 6 months ago

'बूढ़े भारत में आई फिर से नई जवानी थी' पंक्ति का आशय स्पष्ट करो।​

Answers

Answered by Somyasiddhi36
13

Answer:

बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी कवयित्री के इस कथन का आशय है, भारत अंग्रेजों की गुलामी और अत्याचारों से दुखी हो गए थे, आम जनता से लेकर ,राजा और नवाब सब का जीवन जीने के कारण बेहाल हो गया था। 1857 की लड़ाई के समय में जब भारत के लोगों ने अपनी आजादी के लिए आवाज़ और हिम्मत दिखाई तो मानो ऐसा लग रहा था बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी, वह आजादी के लिए लड़ने के लिए तैयार थे।

Explanation:

Pls mark as Brainlist

Answered by krithikasmart11
1

Answer:

हमारे भारतवर्ष के दास होने के कारण एक तरह से चारों ओर निराशा का माहौल था। भारतीय वीरों का साहस कमजोर हो गया था।

Explanation:

बूढ़े भारत में आई फिर से नई जवानी थी'

हमारे भारतवर्ष के दास होने के कारण एक तरह से चारों ओर निराशा का माहौल था। भारतीय वीरों का साहस कमजोर हो गया था। सब अपने आप को असहाय महसूस करने लगे थे। ऐसा लग रहा था मानो पूरा देश बूढ़ा हो गया हो, लेकिन ऐसे बोझिल माहौल में झांसी की रानी के आने से पूरे देश में नए जोश का माहौल बन गया.देश में लोगों में संघर्ष की एक नई भावना जागृत हुई। एक बार फिर लोगों ने आजादी पाने की कोशिश शुरू कर दी। सुभद्रा कुमारी चौहान उपरोक्त पंक्ति के माध्यम से यही बताना चाहती हैं।

#SPJ2

Similar questions