Hindi, asked by sadiaperwaiz2720, 1 year ago

बेबस बचपन पर निबंध | Write an Essay on Unassisted Childhood in Hindi

Answers

Answered by TheSpy
2
बचपन जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है. बचपन में इतनी चंचलता और मिठास भरी होती है कि हर कोई फिर से बचपन को जीना चाहता है. बचपन में वह धीरे-धीरे चलना, गिर पड़ना और फिर से उठकर दौड़ लगाना बहुत याद आता है.

बचपन में पिताजी के कंधे पर बैठकर मेला देखने का जो मजा होता था वह अब नहीं आता है. बचपन में मिट्टी में खेलना और मिट्टी से छोटे-छोटे खिलौने बनाना किसकी यादों में नहीं बसा है.

मैं दावे के साथ कह सकता हूँ, बचपन शब्द को पढ़ते या सुनते ही एक अजीब सी हलचल सबके भीतर महसूस होती है और न चाहते हुए भी वह शख़्स ऐसी यादों से भीग जाता है, जो बेहद खूबसूरत होती हैं। जाने-अनजाने में हमारा बचपन हमसे कैसे दूर होता चला गया, इसकी भनक भी नहीं लगी। दूर भी क्यों ना होता, ज़रा सोच कर देखें गलती किसकी थी? शायद हमें ही बड़े होने की जल्दी पड़ी थी। बड़ा बनना था... बाहर जाने के सपने थे... ढेर सारे पैसे कमाने थे... वगैरह वैगेरह....!

बचपन बहुत भोला होता है, लेकिन हमें इससे पीछा छुड़ाना था। जो चला गया, वो कभी लौट कर नहीं आता फिर चाहे इंसान हो या फिर उम्र। यदि इस खूबसूरत बचपन की कीमत पहले ही पता चल जाये, तो इंसान उसे अपने पास से जाने ही न दे और इसे संभाल कर रखने के लिए इसमें अपनी सारी कमाई लगा दें।

Similar questions