Hindi, asked by donu8431, 4 months ago

(B)
(C)
रंगोली
(D)
आँजी
3. 'कोहबर चित्रांकन' किस आकार का होता है ?
(A)
त्रिकोणीय
(B)
चतुष्कोणीय
(C)
षट्भुजाकार
(D) पंचकोणीय
'पट चित्रण कला' किस राजा के काल में पर्ण विकास को प्राप्त हई?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ कोहबर चित्रांकन किस आकार का होता है ?

सही उत्तर है...

➲ चतुष्कोणीय

✎... कोहबर चित्रांकर चतुष्कोणीय यानि वर्गाकार अथवा आययाकार होता है। कोहबर चित्रकला के तीन भाग होते हैं, पहला गोसाई घर, दूसार कोहबर घर, तीसरा कोहबर घर का कोनिया।

कोहबर चित्रांकन बिहार की एक प्रसिद्ध लोक कला है। यह चित्र कला बिहार में अक्सर वैवाहिक अवसर पर की जाती है। घर में होने वाले वैवाहिक समारोहों में कोहबर का अंकन किया जाता है। इस चित्रांकन में तोता, मछली, बाँस, कमल के पत्तों, नैन-जोगिन, समाचकेवा आदि का चित्रांकन किया जाता है। यह चित्रांकन अधिकतर महिलाओं द्वारा किया जाता है।

¿ 'पट चित्रण कला' किस राजा के काल में पूर्ण विकास को प्राप्त हई ?​

➲ ‘पट चित्रण’ का विकास राजा शिव सिंह के काल में विशेष तौर पर हुआ, जो कि राजा विद्यापति के समकालीन थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions