बेचैन' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
बेचै
बे
चैन
इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
11
बेचैन' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
बे
Answered by
0
बेचैन शब्द में उपसर्ग : बे
- बे उपसर्ग का अर्थ होता है बिना या रहित l जब कोई वस्तु किसी के बिना होती है तो वहां इस उपसर्ग का प्रयोग करते हैं l
- बेचैन शब्द का शाब्दिक अर्थ है जिसे कोई चैन ना हो l
- उपसर्ग की परिभाषा : उपसर्ग शब्दांश होते हैं जो प्राय किसी शब्द के आगे जोड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं l
- उपसर्ग का स्वयं कोई स्वतंत्र अर्थ नहीं होता है यह केवल मूल शब्द के साथ जुड़कर ही अपना अर्थ प्रकट करते हैं l
- एक शब्द के साथ एक से अधिक उपसर्ग जोड़े जा सकते हैं I
- उपसर्ग के भेद :
(1) संस्कृत के उपसर्ग
(2) देशी अर्थात् हिन्दी के उपसर्ग
(3) विदेशी अर्थात् उर्दू, अंग्रेजी, फारसी अन्य भाषाओँ के उपसर्ग
(4) अव्यय शब्द, जो प्राय उपसर्ग की तरह प्रयोग किए जाते हैँ।
For more questions
https://brainly.in/question/8855488
https://brainly.in/question/103483
#SPJ2
Similar questions