बी.एल.आई.-224 : सूचना-संचार प्रौद्योगिकी के मूल तत्व
व्यावहारिक कार्य
वेशय विस्तार :
पाठ्यक्रम कोड : बी.एल.आई-224
ठ्यक्रम : सूचना-संचार प्रौद्योगिकी के मूल तत्व
सत्रीय कार्य कोड : ए.एस.टी/टी.एम.ए/
वंड : 1-4
जुलाई 2019-जनवरी 2020
इकाइयाँ : 1-16
पूर्णांक : 35
मान्य निर्दे:
आपको अपना व्यावहारिक सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केंद्र पर करना है। इस सत्रीय कार्य का
मूल्यांकन काउसिलर/ व्यावहारिक कार्य पर्यवेक्षक के द्वारा किया जाएगा।
अपने सभी उत्तरों को स्क्रीन कैप्चर कर लें और उन्हें एक फाइल में सेव कर ले।
काउसिलर/व्यावहारिक सत्रीय कार्य पर्यवेक्षक इन स्क्रीन कैप्चरों का मूल्यांकन करेंगे और
उनके आधार पर अंक प्रदान करेंगे ।
सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
लिबरेऑफिस राइटर का उपयोग करते हुए एक पृश्ठ का अपना संक्षिप्त बायोडाटा तैयार
कीजिए जिसमें आपकी भौक्षिक योग्यता और अनुभव को तालिका के रूप में द ाया गया हो।
कृपया ध्यान रखें कि तालिका को अलग से तैयार न करके उसे प्रलेख के एक हिस्से के रूप
में ही भामिल किया हुआ हो। तालिका में पाठ, सेंटर से एलाइन हो और अंतर्वस्तु बाएँ छोर से
जस्टीफाइड हो। सबसे ऊपर पंक्ति में दिया गया मूल पाठ, मोटे अक्षरों (bold face) में होना
चाहिए। प्रत्येक पंक्ति को एक-दूसरे से अलग द नि के लिए उनके लिए अलग-अलग रंग
(colours) और भोडिंग का भी उपयोग किया गया हो।
(15)
लिबरेऑफिस इम्प्रेस का उपयोग करते हुए अपनी रुचि के विशय पर एक प्रस्तुतीकरण
(presentation) तैयार कीजिए। आपकी प्रस्तुति में भीर्शक स्लाइड सहित कम से कम चार
स्लाइडें होनी चाहिए। पहली भीर्शक स्लाइड होनी चाहिए। दूसरी स्लाइड में एक बुलेटिड सूची
उपलब्ध कराई जानी चाहिए। तीसरी स्लाइड में पाठ के विवरण के साथ चित्र (इमेज) को भी
भामिल किया हुआ हो। अतिम स्लाइड में तालिका बनाएँ। प्रत्येक स्लाइड में हैडर और पाठ के
लिए एनीमेशन योजनाओं का उपयोग कीजिए तथा परिवर्तन प्रभावों (ट्रांजिशन इफेक्ट्स) का भी
उपयोग कीजिए।
(10)
लिबरेऑफिस कलैक (LibreOffice Calc) में एक फाइल बनाइए, जिसमें विद्यार्थियों को सत्र में
प्राप्त अंकों को दर्शाया गया हो। ध्यान दें कि प्राप्तांकों को सत्रीय कार्यों और सत्रांत परीक्षा में
प्राप्तांकों के लिए अलग-अलग कॉलम में दर्शाया जाए। फाइल की वर्णक्रम के अनुसार अंकों के
बढ़ते क्रम के अनुसार छंटाई (सोर्टिंग) कीजिए। फाइल में बार चार्ट भी भामिल कीजिए जिसमें
आँकड़ों का आरेखीय प्रस्तुतीकरण किया गया हो।
(10)
Answers
Answered by
0
Explanation:
too long questions I don't able to understand what we have to answer
Similar questions
Math,
3 months ago
French,
3 months ago
Social Sciences,
3 months ago
Science,
10 months ago
Physics,
10 months ago