Hindi, asked by AdityaRaj05, 8 months ago

बेफिक्री का जीवन जीने वालों ने इस संसार से क्या लिया ?

1) दुःख - दर्द
2) समय
3) धन
4) इनमें से कोई नही

PLEASE ANSWER FAST…
IF YOU ARE FULLY SURED…

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है,

1) दुःख - दर्द

व्याख्या :

‘दीवानों की हस्ती’ पाठ में कवि कहता है कि बेफिक्री से जीवन जीने वालों ने इस संसार से दुख दर्द ही लिया है। कवि स्वयं बेफिक्री से भरा जीवन जीने वाला व्यक्ति है, इसलिए वो जहाँ भी अपने मित्र रिश्तेदारों साथियों के यहां जाता है, उनके हर दुख दर्द में शामिल होता है। उनमें खुशियां बांटता है। कवि के कहने का तात्पर्य यह है कि जो व्यक्ति बेफिक्री से भरा जीवन जीते हैं, वह सदैव लोगों में खुशियां बांटने हैं और उनके दुख दर्द ले लेते हैं।

Similar questions