History, asked by lakraniteen4, 3 months ago

बंगाल के प्रसिद्ध भक्ति संत कौन थे?
1) गुरू नानक
3) बाबा फरीद
4) कबीर
2) चैतन्य महाप्रभु
Cont
Tal:​

Answers

Answered by theruler2126
6

Answer:

d.is the answer

Explanation:

pls mark as

Answered by bhatiamona
0

बंगाल के प्रसिद्ध भक्ति संत कौन थे?

इसका सही जवाब होगा :

चैतन्य महाप्रभु

व्याख्या :

बंगाल के प्रसिद्ध के भक्त संत चैतन्य महाप्रभु थे।

वह अपनी वैष्णव भक्ति के लिए पहचाने जाते थे। वे भक्ति काल के प्रमुख कवि संत थे। वे वैष्णव धर्म के प्रचारक और भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त थे। चैतन्य महाप्रभु का जन्म 1486 को पश्चिम बंगाल के नवदीप नामक गांव में हुआ था। बचपन से ही श्रीकृष्ण के परम भक्त बन गए थे और उन्होंने भक्ति मार्ग का रास्ता पकड़ लिया। उन्होंने अपनी भक्ति को प्रचारित करने के अलावा हिंदु-मुस्लिम एकता पर भी जोर दिया था और जाति-पात, ऊँच-नीच जैसी कुरीतियों को दूर करने की शिक्षा दी।

Similar questions