बंगाल की दीवानी का अधिकार मिलने वाला ईस्ट इंडिया कंपनी को क्यों लाभ हुआ प्रश्न संख्या 47
Answers
Answered by
6
ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत विशेषकर कलकत्ता में अपनेअपने दफ्तरों और किले आदि के निर्माण के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराने का अवसर प्राप्त हो गया। बंगाल की दीवानी से जो राजस्व प्राप्त होने लगा उसे कंपनी भारत में सूती और रेशमी वस्त्र खरीद सकती थी, जिसे वह अपनी संपदा में वृद्धि कर रही थी।
_______________________________
हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।
________________________________
{कृपया जवाब गलत होने पर रिपोर्ट न करें, हमने आपको सही उत्तर देने की पूरी कोशिश की है}
Similar questions