Hindi, asked by jasbirdabas3, 1 month ago

ब) गहरी कुंई खोदने में बसौली की उपयोगिता को स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

गहरी हुई कुंई खोदने में बसौली की उपयोगिता बेहद महत्वपूर्ण है। राजस्थान में गहरी कुईं की खुदाई करने के लिए बसौली नामक एक छोटे से उपकरण की सहायता ली जाती है। इस उपकरण में एक छोटी सी डंडी में नुकीली फाल वाला औजार लगा होता है, जिससे धीरे-धीरे कुंई की खुदाई की जाती है। इतनी संकरी जगह में कुंई की खुदाई करने के लिए इस औजार के अतिरिक्त और कोई औजार काम नहीं करता। जैसे जैसे कुंई की गहराई बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे ही फावड़ा या कुदाल अन्य औजार काम नही आते, और बसौली की सहायता सी ही खुदाई की जाती है।

Similar questions