Hindi, asked by User1586, 1 year ago

बाघ का सत्रीलिंग
please answer

Answers

Answered by bhatiamona
1

‘बाघ’ का स्त्रीलिंग इस प्रकार होगा...

बाख : बाघिन

व्याख्या :

‘बाघ’ एक पुल्लिंग शब्द है, जो नर के लिये प्रयुक्त होता है। उसका स्त्रीलिंग ‘बाघिन’ होगा, जो मादा के लिये प्रयुक्त होता है।

लिंग तीन प्रकार के होते हैं,

पुल्लिंग,

स्त्रीलिंग

नपुंसकलिंग।

पुल्लिंग पुरुष जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति एवं वस्तुओं को दर्शाता है।

स्त्रीलिंग स्त्री जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति एवं वस्तुओं को दर्शाता है।

नपुंसकलिंग उन व्यक्ति-वस्तुओं को दर्शाता है जो पुरुष या स्त्री की श्रेणी में नही आते या जिनका कोई लिंग नही होता।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

बाघ का स्त्रीलिंग बाघिन होता है |

Similar questions