Hindi, asked by Kristen9021, 11 months ago

बिहारी की एकमात्र रचना का क्या नाम है और उसमें कितने दोहे हैं ?

Answers

Answered by sindhu789
3

बिहारी की एकमात्र रचना का नाम और उसमें संकलित दोहे निम्नलिखित हैं -

Explanation:

बिहारी लाल की एकमात्र रचना का नाम ' बिहारी सतसई ' है। बिहारी सतसई श्रृंगार रस की एक सुप्रसिद्ध तथा अनुपम रचना है। बिहारी सतसई एक मुक्तक काव्य है जिसमें 719 दोहे संकलित हैं। बिहारी सतसई का हर दोहा हिंदी साहित्य का अनमोल रत्न माना जाता है। हिंदी में रामचरितमानस जितनी लोकप्रियता यदि किसी अन्य ग्रन्थ को प्राप्त हो सकी है तो वह बिहारी की  बिहारी सतसई है।

Similar questions