बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(क) पटना (ख) गया (ग) शिवहर (घ) नालंदा
Answers
Answer:
answer is patna ....
it us economically place in bihar
Answer:
पटना
Explanation:
राज्य में राजधानी पटना की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है, वहीं शिवहर में सबसे कम है।
* पटना| प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश में राज्यों के बीच जैसी असमानता है, वैसी ही असमानता बिहार के जिलों के बीच दिखती है। पटना जिले की प्रति व्यक्ति आय शिवहर की तुलना में नौ गुनी अधिक है। राज्य में राजधानी पटना की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है, वहीं शिवहर में सबसे कम है।
* वित्तीय वर्ष 2011-12 में पटना में प्रति व्यक्ति आय 63063 रुपए है, तो शिवहर का 7092 रुपए। प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से पटना, मुंगेर और बेगूसराय सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय वाले जिले हैं, वहीं मधेपुरा, सुपौल और शिवहर में सबसे कम है। विकास के सभी पैमाने जैसे- पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की खपत के आधार पटना नंबर एक पर बना हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर और तीसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण है। वहीं लघु बचत के लिहाज से क्रमश: पटना, सारण और नालंदा है।