बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहां रखा गया था
Answers
HELLO DEAR,
QUESTION:-बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहां रखा गया था?
ANSWER:-बिहार में 'गया' स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन सन 1922 में प्रथम बार रखा गया था।
I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,
THANKS.
बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन....
► बाँकीपुर (पटना)
बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन 1912 में ‘बाँकीपुर’ नामक जगह पर हुआ था, जो कि ‘पटना’ में स्थित है। यह कांग्रेस का कुल 28वां अधिवेशन था। इससे पहले कांग्रेस के 27 अधिवेशन हो चुके थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1858 ईस्वी में कांग्रेस की स्थापना के समय तत्कालीन बंबई में हुआ था, जो कि अब मुंबई के नाम से जानी जाती है। इस अधिवेशन के पहले अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी थे। बिहार में हुए 28वें अधिवेशन के अध्यक्ष आर. एन. माधोलकर थे। आजादी तक कांग्रेस के कुल 56 अधिवेशन हो चुके थे। 1947 में हुए 56वें अधिवेशन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद इसके अध्यक्ष थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○